जामताड़ा, सितम्बर 16 -- पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मांझी परगना सरदार महासभा ने किया धरना-प्रदर्शन जामताड़ा, प्रतिनिधि। मांझी परगाना सरदार महासभा की ओर से सोमवार को समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने किया। जबकि संचालन जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष नाजिर सोरेन ने किया। वहीं अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासी स्वशासन व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारी मांझी,जोगमांझी, नाईकी, कुडाम नाईकी, प्राणिक, जोगप्राणिक, गोडित, लासेरसाल एवं परगाना अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। इसके बाद में महासभा के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। पांच सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से संताल समाज के रूढ़िगत मांझी को ही ग्राम सभा का पदेन अध्यक्ष मान्यता देने, स्वशासन व्यवस्...