पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा राज्य कमेटी के निर्देशानुसार एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन थाना चौक पर किया गया। संगठन के जिला संयोजक सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित धरना के उपरांत पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम मांग पत्र डीएम को सौंपा। इस मौके पर संघ के नेतृत्वकर्ता प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न शिक्षक संगठनों, शिक्षक प्रतिनिधियों एवं विधानमंडल के सदस्यों के माध्यम से लगातार शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाने के बावजूद भी उनका प्रभावी समाधान नहीं हो सका है। उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी नियोजित शिक्षकों को दो दशकों के बाद भी प्रोन्नति नहीं दी जा सकी है। बीस वर्षों से लगातार कार्...