बागपत, जनवरी 29 -- राष्ट्रीय दिव्यांग एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को विकास भवन में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि जनवरी माह बीत जाने भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिव्यांगों को उपकरण नहीं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विकास भवन पहुंचे दिव्यांगजनों ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले के दिव्यांगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। दिव्यांगों के लिए उपकरण अभी तक खरीदे नहीं गए हैं। जिसके कारण दिव्यांगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जाबिद अली, आरिश चौधरी, मन्नू, नदीम, आलोक, विश्वास आदि मौजूद रहें। ---- उपकरण में लापरवाही पर मिल चुकी है प्रतिकूल प्रविष्टि जनपद में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम और सहायक उपकरणों की खरीद में लापरवाही के चलते जिला दिव्...