बागेश्वर, जुलाई 9 -- बागेश्वर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एलआईसी कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। यहं हुई सभा में वक्ताओं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई। कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। यदि जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंग। बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बुधवार को बीमा कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती शुरू करने एफआईडी की सीमा कम करने, लेबर कोड रद्द करने तथा अंधाधुंध निजीकरण को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर वह लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी मानने के बजाए उन्हें ...