चतरा, नवम्बर 23 -- चतरा संवाददाता अपने पांच सुत्री मांगों को लेकर जेएसएलपीएस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। जिले के सभी जेएसएलपीएस कर्मी शुक्रवार से विकास भवन के समीप स्थित जिला कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं। दूसरे दिन भी इनका धरना जारी रहा। संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मॉडल एचआर पॉलिसी 14 अक्टूबर 2024 को लागू किया गया था जिसे 31 दिसम्बर 2024 तक सभी राज्यों में लागू करने निर्देश दिया गया था, लेकिन इसे झारखंड में लागू नहीं किया गया है। कर्मियों ने कहा कि जबतक इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तबतक वे हड़ताल पर रहेंगे। इनकी मांगों में मुख्य रूप से मांगों में पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से हटाकर आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, एनएमएमयू एचआर पॉलिसी को बिना किसी सेशोधन या ...