रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को रांची समाहरणालय परिसर में हुई। अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने की। इस दौरान पूर्व में छह सीडीपीओ को शोकॉज करने के बाद उनसे प्राप्त जवाब नहीं मिलने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उपायुक्त को समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मात्र एक सीडीपीओ ने जवाब दिया है, इस पर उपायुक्त ने पांच अन्य सीडीपीओ को 48 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया। साथ ही जवाब नहीं देने पर अनुशासनहीनता के आधार पर प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश डीएसडब्ल्यूओ को दिया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका के साथ आईसीडीएस से संबंधित योजना पर चर्चा हुई। इसमें पोषण ट्रैकर ऐप पर योजनाओं से संबंधित निष्पादित कार्यों की ससमय इंट्री...