पटना, मार्च 3 -- भूमि के दाखिल खारिज और परिमार्जन के कार्य में लापरवाही वाले पटना के पांच अंचलाधिकारियों से डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है। एक का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि 75 दिनों से अधिक जिन अंचलों में दाखिल खारिज है वहां मिशन जीरो एक्सपायर्ड अभियान क तहत शून्य करें। डीएम सोमवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व मामलों की बैठक कर रहे थे। बिहटा के अंचल अधिकारी का प्रदर्शन काफी असंतोषजनक पाया गया। इस अंचल में दाखिल-खारिज के 75 दिन से अधिक 3 हजार 448 मामले लंबित हैं। यहां पर 24 अप्रैल 2023 का दाखिल-खारिज का सबसे पुराना मामला अभी भी लंबित है। परिमार्जन प्लस (डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार) में विगत 15 दिनों में बिहटा में 373 आवेदन प्राप्त हुआ, जबकि केवल 170 को निपटाया गया। परिमार्जन प्लस (ऑनलाइन अनुपलब्ध ...