कौशाम्बी, अगस्त 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को बीआरसी क्षेत्र के समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने यू-डायस अंतर्गत बच्चों की अपार आईडी जनरेट कराने व नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के बावत जरूरी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि विकासखंड में कहीं भी मानक विहीन अथवा अमान्य विद्यालयों का संचालन पाया गया तो संबंधित प्रबंधक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। समस्त प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विद्यालयों में अध्यनरत समस्त बच्चों की अपार आईडी अनिवार्य रूप से पांच सितम्बर तक जनरेट कराना सुनिश्चित करें। यह भी बताया कि उनकी कक्षा एक में अध्यनरत छात्रों का 25 प्रतिशत अनिवार्य रूप से निम्न आय ...