काशीपुर, अगस्त 28 -- काशीपुर। आगामी 5 सितंबर को काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस-ए-मोहम्मदी के अध्यक्ष हाजी राजा शब्बीर अहमद व उपाध्यक्ष डॉ. अब्दुल शकील ने बताया कि काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस पांच सितंबर शुक्रवार को निकाला जाएगा। जुलूस मोहल्ला अल्ली खां से शुरू होकर मोहल्ला बांसफोडान में जुलूस को अमली जामा पहना कर महेशपुरा रोड, स्टेशन रोड, मेन चौराहा, एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा मोहल्ला विजय नगर, नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चैराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेन चौराहे से जुलूस में शामिल होगा। जहां से मेन बाजार, किला बाजार होते हुए कर्बला मैदान में समाप्त होगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुलूस में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...