मेरठ, सितम्बर 2 -- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पांच सितंबर को शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेंगे। घंटाघर से फैज-ए-आम कॉलेज तक जुलूस निकलेगा। दूसरी ओर लालकुर्ती से नेशनल कॉलेज तक जुलूस निकलेगा और वहां स्कूलों-मदरसों के बच्चे नात, किरअत और तकरीर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। मौके पर फैज-ए-आम कॉलेज और नेशनल कॉलेज लालकुर्ती में कार्यक्रम होंगे। जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी सीरत वेलफेयर कमेटी के फाउंडर एवं महामंत्री मोहम्मद उस्मान साबरी ने बताया कि एक जुलूस श्यामनगर से और दूसरा जुलूस नौगजा शाहपीर गेट से घंटाघर टाउन हॉल से फैज-ए-आम कॉलेज पहुंचकर संपन्न होगा। दूसरी ओर रऊफ उल हसन एडवोकेट ने बताया कि नेशनल कॉलेज लालकुर्ती में पिछले सालों की तरह से कार्यक्रम होगा। इसके लिए इस्माईल, डॉ. आरिफुद्दीन एडवोकेट एवं अनीस अहमद तैयारी में जुटे है।

हिंदी हिन्दुस्त...