लखनऊ, जुलाई 8 -- काव्य कला संगम संस्था की ओर से आचार्य रामदेव लाल विभोर की 89वीं जयंती मंगलवार यू.पी. प्रेस क्लब में मनाई गई। समारोह में पांच वरिष्ठ कवियों को आचार्य रामदेव लाल विभोर स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुम्बई के मुरलीधर पाण्डेय, उमेश चन्द्र दुबे, बाराबंकी के रामकिशोर तिवारी, महमूदाबाद के अवधेश गुप्त और डॉ. सुषमा सौम्या शामिल रहीं। समरोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. हरिशंकर मिश्र ने कहा कि विभोर जी का कृतित्व का महत्वपूर्ण वैशिष्ट्य है कि उन्होंने प्रासंगिक विपुल साहित्य की सर्जना की और लक्षण ग्रंथ भी लिखे। वस्तुतः वे आचार्य कवि की कोटि में आने वाले मनीषी हैं। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व प्रेरक और मार्ग दर्शक है। मुख्य अतिथि डॉ. राम कठिन सिंह ने कहा कि अप्रतिम साहित्यिक प्रतिभा के धनी रामदेव लाल एक उ...