गंगापार, नवम्बर 19 -- विकास खंड कौंधियारा के ग्राम पंचायत गौरा अंतर्गत गिधौरा गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क का निर्माण लगभग पाँच वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन इसके बाद से विभाग द्वारा कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। बारिश के मौसम में बड़े-बड़े गड्ढे बनने से सड़क पर आवागमन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद मंगलवार को पीडब्लूडी विभाग सक्रिय हुआ और मरम्मत कार्य की शुरुआत कराई। लेकिन कुछ घंटों बाद ही विभाग का दल अधूरा काम छोड़कर वापस चला गया। जब ग्रामीणों ने इसका कारण पूछा तो ठेकेदार ने बताया कि विभाग के पास फिलहाल धनराशि उपलब्ध नहीं है, इसलिए कार्य रोकना पड़ा है। ठेकेदार का कहना है कि जैसे ही सरकार से बजट जारी होगा, सड़क का मरम्मत कार्य पूरा करा दिया जाएगा। श...