बाराबंकी, जुलाई 16 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने चकबंदी के प्रगति कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने अवगत कराया कि प्रथम चक्र की चकबंदी प्रक्रिया वर्तमान में जिले के छह ग्रामों में एवं द्वितीय चक्र की प्रक्रिया 35 ग्रामों में संचालित है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चकबंदी की प्रक्रिया अनावश्यक रूप से लंबी न खींचे जाए। जिन ग्रामों में कार्य गतिमान है, वहां निर्धारित समयसीमा के भीतर चकबंदी की समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएं। उन्होंने ग्राम बछराजमऊ, बबुवापुर, सलेमाबाद, ओदार, बहरौली, खुज्जी, कुडीन एवं खण्डसरा सहित अन्य ग्रामों में धारा 24 (कब्जा परिवर्तन) के अंतर्गत लंबित कार्यों की सम...