बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके चकबंदी कार्यों की समीक्षा डीएम ने की। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से चकबंदी कार्यो की जानकारी ली। पांच साल से लंबित मामलों का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में डीएम को उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) ने बताया कि प्रथम चक्र की चकबंदी प्रक्रिया जिले के 6 गांवों में चल रही है और द्वितीय चक्र की चकबंदी प्रक्रिया 35 गांवों में चल रही है। जिसमें से 16 गांवों में सर्वे व धारा 8 सहित अन्य कार्य चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है वह अधिक लंबी न चले, सभी स्थानों पर चकबंदी कार्य को समय पर...