बक्सर, जनवरी 29 -- युवा के लिए ---- शिक्षक परेशान कमरों के अभाव के कारण खुले में लगती है कक्षाएं, बरसात में हो जाती छुट्टी दलित व पिछड़ा बहुल महरौरा के बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ फोटो संख्या-11, बुधवार को महरौरा प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठ पढ़ाई करते बच्चे। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड का महरौरा प्राथमिक विद्यालय आज भी विभागीय उपेक्षा का शिकार है। भवन के अभाव में खुले आकाश तले कक्षाएं लगती है। बरसात के दिनों में अघोषित छुट्टी हो जाती है। विद्यालय विकास मद की राशि का भी दुरुपयोग हो रहा है। प्रखंड का महरौरा महादलित और अतिपिछड़ा बहुल इलाका है। यहां की 90 प्रतिशत आबादी का जीवन मजदूरी पर निर्भर है। बता दें कि इन मजदूर परिवार के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेवारी सरकारी विद्यालय पर पूरी तरह निर्भर है। महरौरा पहले कुशलपुर पंचायत...