प्रयागराज, जुलाई 3 -- स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ की टीम का अभियान गुरुवार को तीसरे दिन जारी रहा। टीम ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक स्कूली वाहनों की गहन जांच की। महफूल आलम इंटर कॉलेज के नाम से पंजीकृत वैन का फिटनेस नहीं था। इसके बावजूद वैन बच्चों को ढो रही थी। आरटीओ की टीम ने वाहन सीज कर दिया। इसी प्रकार अनाधिकृत रूप से संचालित कुल छह वाहनों को सीज किया गया। आरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने बताया कि 18 वाहनों का चालान भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...