रुडकी, मई 24 -- करीब पांच साल से ज्यादा समय से कस्बे के लोगों को पेयजल की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इलाके में पुराने हैंडपंप उखड़ चुके हैं। उनकी जगह नए हैंडपंप नहीं लगाए गए हैं। जिससे इस बार भी गर्मी के सीजन में लोगों को पेयजल की चिंता सताने लगी है। लोगों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या को उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने रखा, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नारसन कस्बे में स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार भी हैं। इसके अलावा यहां हर रोज सैकड़ों लोग काम के लिए आते हैं। यह 10 से ज्यादा गांव का केंद्र बिंदु है। इसके बावजूद यहां पानी के इंतजाम नहीं हैं। करीब पांच साल से लोग पेयजल का संकट झेल रहे हैं। दुकानदार दीपक, अजब, नरेश व आजाद सिंह ने बताया कि कस्बे में काफी लंबे समय से पेयजल की दिक्कत है। दुकानदारों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है...