भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में तैनात एक चिकित्सक बीते पांच साल से बिना अधिकृत सूचना के गायब हैं। इस दौरान आधा दर्जन अधीक्षक आये और चले गये, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। अपने निरीक्षण में जब कमिश्नर ने डॉक्टरों के अटेंडेंस की कुंडली खंगाली, तब जाकर इसका पता चला। अब कमिश्नर के आदेश के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अस्पताल प्रशासन कागजी कार्यवाही करने जा रहा है। भागलपुर प्रमंडल के कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने 13 जून को मायागंज अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद जब कमिश्नर की निरीक्षण संबंधी प्रोसिडिंग जारी हुई , तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। प्रोसिडिंग में बताया गया कि 13 जून को जब अस्पताल अधीक्षक से उस दिन डॉक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की गई तो सब के सब उपस्...