जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- कोल्हान में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई रियायतें दी गईं, बावजूद इसके नए उद्योगों की स्थापना की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। मुख्य बाधा जमीन की उपलब्धता है, जिसके चलते निवेशक भी आगे कदम बढ़ाने से हिचक रहे हैं। पिछले पांच साल में एक भी नए लघु उद्योग नहीं लगे हैं। सरकार की योजनाओं और प्रोत्साहन पैकेज के बावजूद औद्योगिक विकास गति नहीं पकड़ पा रही है। लंबे समय से औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने की मांग पर राज्य सरकार ने विशेष अधिनियम के तहत जमीन उपलब्ध कराने, लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाने और कर में छूट जैसी कई सुविधाएं लागू की हैं। इसके बावजूद जमीन अधिग्रहण और आवंटन की प्रक्रिया में जटिलता बनी हुई है। उद्योग विभाग के अनुसार, भूमि की कमी और उपलब्ध प्लॉट का बिखरा होना नए उद्योगों की स्थापना के प्रमुख...