मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- मुजजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पांच साल से कुढ़नी व सकरा के छठ व्रती कदाने और नून नदी में अर्घ्य नहीं दे पा रहे हैं। उन्हें कृत्रिम घाट में अर्घ्य देना पड़ता है। नदी में अत्यधिक जलकुंभी के कारण इन नदियों में छठ पूजा लोग नहीं कर पा रहे हैं। यहां हर चुनाव में नदी की सफाई करने का जनप्रतिनिधि वादा करते हैं। चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव से पहले छठ होने जा रहा है। व्रतियों के बीच इस बार सभी पार्टी के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को इस मुद्दे पर जवाब देना मुश्किल होगा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों की एक दर्जन से अधिक पंचायतों के व्रती कदाने व नून नदी में अर्घ्य देते थे। सोनबरसा के दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि करीब पांच वर्ष से स्थानीय लोगों की ओर से नदी की सफाई कराने की मांग की जा रह...