पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर उप्र में प्रतिबंध के बाद स्थानीय स्तर पर भी शिकंजा कसा गया है। पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को कफ सिरप नहीं दिया दिए जाने के निर्देश सीएमओ ने दिए हैं। साथ ही बताया कि एमओआईसी आदि को सतर्कता व निगरानी रखने को कहा है। दरअसल पिछले दिनों मप्र और राजस्थान में कफ सिरप के कारण कई बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक बैठक में शामिल होने के बाद सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को यह सिरप नहीं दिया जाएगा। इसका सख्ती से पालन किया जाए। बरेली में हुई मंडलीय चिकित्साधिकारियों की बैठक में भी इस विषय पर चिंता व्यक्त की गई। हालांकि जब दुकानों पर संबंधित कोल्ड कफ सिरप के बारे में पड़ताल की...