सीकर, सितम्बर 21 -- राजस्थान के सीकर में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, पांच साल में हम 4 लाख नौकरी देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा, निजी क्षेत्र में भी 6 लाख से ज्यादा नौकरी देंगे। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए पिछली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस के समय में हमारे यहां पेपर लीक हो जाते थे। लेकिन, आज दो साल में कितने ही पेपर हुए, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। आपको कहना चाहता हूं कि मेहनत कीजिए और आगे आइए। हमारी केंद्र और राज्य की सरकार आपके साथ है। हमने कहा था कि पहले साल में एक लाख नौकरी देंगे। 75 हजार नौकरी दे चुके हैं। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा, 25 तारीख को और दे देंगे। लगभग 1 लाख नौकरी हो जाएंगी। आने वाले समय में पांच साल के अं...