हाथरस, मई 2 -- हिन्दुस्तान खास:- पांच साल में 12 गुना बढ़ गया जिले में मक्का का रकबा - जनपद के किसानों का मक्का की तरफ बढ़ रहा रुझान, पिछले तीन वर्षों में बढ़ रहा मक्का का रकबा - किसानों को अच्छा प्रोफिट दे रही मक्का की फसल, कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली फसल बनी मक्का - 105 से 115 दिन में फसल हो जाती है तैयार, विभाग के पास अच्छी गुणवत्ता के बीजों की उपलब्धता - पशु आहार, बायो एनर्जी प्लांट के काम भी आ रही मक्का हाथरस। सरकार द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है। तभी तो जिले में पांच साल में मक्का का रकबा 12 गुना से अधिक बढ़ गया है। जनपद के किसानों का रुझान, मक्का, बाजरा व ज्वार की खेती की ओर बढ़ा है। इससे किसानों को अच्छा प्रोफिट हो रहा है। 105 से 115 दिन में फसल तैयार हो जाती है। विभाग के पास अच्छी गुणवत्ता के ...