मधुबनी, नवम्बर 3 -- लौकही। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो दस हजार रुपया दिया है,उसे लौटाना नहीं पड़ेगा। जीविका दीदियों को यह रुपये उनके स्वरोजगार के लिये दिया गया है। इस मामले में विपक्ष भ्रम फैला रहा है। श्री शाह लौकहा विधान सभा के खुटौना दुर्गा मंदिर परिसर में एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार महिलाओं का सम्मान करती है। पांच सालों में सभी को दो- दो लाख रुपये और दी जाएगी। वे सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाले। वे बिहार के 2005 से पूर्व की स्थिति पर भी प्रतिक्रिया देते हुए सभी से विकसित बिहार बनान...