सहरसा, अगस्त 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।जिले के विभिन्न थानों में निर्माण शुरू होने के बाद भी आगंतुक कक्ष बन कर तैयार नहीं हुआ है। जिले के 12 थाना में 2019 में हीं आगंतुक कक्ष निर्माण की घोषणा हुई थी। थाना परिसर में जगह चिन्हित करने के बाद कार्य शुरू तो हुआ लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। किसी थाना में 2020,किसी थाना में 2021 तो किसी थाना में 2022 में कार्य शुरू हुआ है। इस वजह से इसके निर्माण का उद्देश्य फिलहाल पूरा नहीं हो सकता है। कभी काम शुरू तो कभी काम बंद के स्थिति के कारण इसका कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। लेकिन एक दो महीने में ज्यादातर चयनित थाना में आगंतुक कक्ष निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। सदर थाना सहित अन्य थाना में तेजी से काम किया जा रहा है। सहरसा जिले के सदर थाना, बिहरा, नवहट्टा, महिषी, बनगांव, सौरब...