मुंगेर, मार्च 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं अनुसंधान विभाग पारसनाथ शुक्रवार को मुंगेर पहुंचे। इस दौरान डीआईजी कार्यालय के सभागार में बैठक कर मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में घटित गंभीर अपराध और लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पैक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे। समीक्षा के दौरान अन्य थानों की तुलना में कासिम बाजार, मुफस्सिल और हवेली खड़गपुर थाना में लंबित कांडों की संख्या ज्यादा मिली। इस पर एडीजी ने थानाध्यक्षो को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं नए कानून के तहत थानों में फिजिकल के बदले डिजिटल का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया। एडीजी ने कहा कि सरकार द्वारा सभी थानों में लैपटॉप, ...