सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, संतोष श्रीवास्तव। जनपद की ग्राम पंचायतों में बीते पांच वर्षों के दौरान मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा दर्ज किया गया है। निर्वाचन से जुड़े ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 से 2025 के बीच जिले की1136 ग्राम पंचायतों में कुल 1.61 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। वर्ष 2021 में जहां कुल 19.41 लाख मतदाता दर्ज थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर करीब 21.03 लाख तक पहुंच गई है। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के लिए चलाए गए अभियान के तहत मतदाता सूची में यह बढ़ोतरी जनसंख्या वृद्धि, युवाओं के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने, शहरी क्षेत्रों से गांवों की ओर हुए आंशिक पलायन और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियानों का परिणाम मानी जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों और घर-घर सत्यापन का भी इसका सकारात्मक ...