मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव में पिछले पांच वर्षों में पोलिंग बूथों की संख्या में कमी आई है लेकिन प्रति मतदान केंद्र वोटरों की संख्या में वृद्धि हुई है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में 1 लाख 65 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रति बूथ पर औसत 691 मतदाता थे, जबकि 2025 में प्रति बूथ पर मतदाताओं की औसत संख्या 817 है। वर्ष 2020 में कुल वोटरों की संख्या 7 करोड़ 36 लाख 47 हजार 660 थी। इनमें 4 करोड़ 19 लाख 26 हजार 443 मतदाताओं ने वोट डाले थे। वर्ष 2020 में नोटा और रद्द हुए वोटों की कुल संख्या 7 लाख 19 हजार 645 थी। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथों और मतदाताओं की संख्या अंतर आया है। इस बार दोनों चरणों के लिए चुनाव ...