बोकारो, सितम्बर 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पांच साल में सिविल सर्जन सहित सदर अस्पताल में कई उपाधीक्षक आए और चले गये, फिर भी सदर अस्पताल का पीकू वार्ड(बच्चे का स्पेशल वार्ड) शुरू नहीं हो पाया। इस पिकू वार्ड में पड़ा 10 बेड व वेंटिलेटर पर धूल की परते जम गयी है। करीब पांच दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल का भ्रमण किया था। इस दौरान अस्पताल में मरीजों की भीड़ व व्यवस्था देकर अस्पताल की प्रशंसा की। मंत्री ने ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर सहित कई विभागों की व्यवस्था देखी। किसी ने पीकू वार्ड की ओर उन्हें नहीं ले गया। पीकू वार्ड शुरू करने के लिए सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक आश्वान तो देते हैं, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं करते हैं। बीते पांच साल से इसमें रखा गया वेंटिलेटर व बेड पर धूल की परते जम गयी है। इस वावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने क...