अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली धमाके के बाद पकड़ी गई डॉ. शाहीन का अलीगढ़ कनेक्शन सामने के बाद खुफिया एजेंसियों ने कई साल का रिकॉर्ड खंगाला। लेकिन, पिछले पांच सालों में डॉ. शाहीन का नाम किसी भी जमात में दर्ज नहीं पाया गया है। न ही उसके भाई डॉ. परवेज का कोई रिकॉर्ड मिला है। इससे स्पष्ट है कि शाहीन ने यहां अपनी पहचान छिपाकर तब्लीगी जमात की थी। दिल्ली घटना के बाद एजेंसियों ने साजिशकर्ता डॉ. शाहीन व उसके भाई डॉ. परवेज को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि डॉ. परवेज अलीगढ़ के कई लोगों के संपर्क में था। आगरा में पढ़ाई के दौरान लोग उससे मिलने जाते थे। वह भी अलीगढ़ आता था। इसे लेकर उसके संपर्क सूत्रों की तलाश जारी है। उधर, डॉ. शाहीन के बारे में जानकारी मिली कि उसने हाथरस व अलीगढ़ में तब्लीगी जमात की थी। स्थानीय एजेंसियों ने पिछले ...