मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू पांच साल में ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों की पढ़ाई शुरू नहीं करा सका। वर्ष 2020 में कोरोना के पहले चरण में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को स्वयं पोर्टल पर पढ़ाई कराने का निर्देश दिया था। स्नातक से लेकर पीजी तक के छात्रों की पढ़ाई इस पोर्टल से होनी थी, लेकिन विवि ने इस बारे में कोई ठोस पहल नहीं की। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि स्वयं पोर्टल पर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कुलपति ने नोडल अफसर बना दिया है। जल्द ही इसकी पढ़ाई शुरू होगी। ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेडिट जुड़ेगा कक्षा में जो छात्र स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे, उनका क्रेडिट कक्षा में होनेवाली पढ़ाई के साथ जुड़ेगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि स्वयं पोर्टल पर कौ...