कुशीनगर, जून 17 -- कुशीनगर। जिले में 50 बेड का एक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जाना है। इसकी शासन से अनुमति मिल चुकी है, लेकिन जमीन न मिलने के कारण अस्पताल नहीं बन पा रहा है। वैसे तो जिले भर में 42 राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित हो रहे हैं, लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से और अधिक लोगों को लाभांवित करने के लिए जनपद मुख्यालय पर 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जाना है। पांच साल पहले इसकी अनुमति मिलने के बाद से जमीन तलाशी जा रही है, लेकिन जमीन न मिलने के कारण यह आयुर्वेदिक अस्पताल आकार नहीं ले पा रहा है। हालांकि, विभागीय स्तर पर कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं मिल रहा है। ---- चार-चार बेड के आयुर्वेदिक अस्पतालों का चल रहा निर्माण- आयुर्वेदिक अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की दिशा में शासन स्तर से प्रयास किय...