नई दिल्ली, मई 9 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में पांच साल का लीप आ गया है। झनक पराशर के साथ गांव में अपनी जिंदगी बिता रही है। वहीं, अनिरुद्ध के परिवार में तमाम बदलाव आ गए हैं। अनिरुद्ध की बहन मिमी एक आईएस ऑफिसर बन गई है। अप्पू दीदी और ललॉन बहुत बड़े सिंगिंग स्टार बन गए हैं। शो में जल्द गी झनक और अनिरुद्ध का आमना सामना होगा। झनक के जाने के पांच साल बाद अनिरुद्ध अर्शी के साथ ही है। अनिरुद्ध अर्शी को साथ में हुए पांच साल अनिरुद्ध और अर्शी की पांचवी सालगिराह होगी। बोस परिवार ने अपना पुराना घर छोड़कर एक नया घर ले लिया है। वहीं, अनिरुद्ध की छोटी बहन की शादी हो गई है। मिमी ने अबतक शादी नहीं की है और वो अब एक सरकारी अफसर बन गई है। झनक के जाने के पांच साल बाद भी अनिरुद्ध झनक को याद करता है। अनिरुद्ध इस चीज से बिलकुल अनजान है कि वो जिस गांव में जाने...