कुशीनगर, मई 9 -- कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन के फेज-1 के तहत वर्ष 2021-22 में जिले के 116 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया था। इसमें कूड़े का निस्तारण के लिये आरआरसी सेंटर का निर्माण कराने के लिये सभी ग्राम प्रधानों ने खाते में शासन द्वारा धन भी भेजा गया। इसमें से विभिन्न ब्लॉकों के आधा दर्जन ऐसे गांव है, जिन्हें आरआरसी केंद्र बनाने के लिये अभी पांच वर्ष बाद भी जमीन नहीं उपलब्ध करा सके। इससे इन गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन अधर में लटका हुआ है। गावों को शहरों की तरह स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये शासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन फेज-1 के तहत हर गांव में आरआरसी भवन, डस्टबिन और कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था की कई है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रधानों के खातों में धनराशि भी ट्रांसफर कर दी ...