मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- चौरावाला गांव निवासी 42 वर्षीय मनोरोगी युवक अनिल कुमार पांच वर्ष बाद अपने घर लौटा है। युवक पाकिस्तान बॉर्डर से मिला है। युवक के घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी बाबू ने बताया कि उसका तहेरा भाई अनिल मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त है। करीब पांच वर्ष पूर्व वह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। काफ़ी तलाशने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला था। सोमवार को पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित गुजरात के जिला वाव-थराद के थाना वाव पुलिस ने ककरौली पुलिस को अनिल के वहां होने की सूचना दी। ककरौली पुलिस ने अनिल के परिजनों को सूचित किया तो परिजन उसे वहां लेने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि गुजरात के थाना वाव पुलिस को पहले उसने स्वयं को पाकिस्तान का निवासी होना बताया था। 13 वर्ष पहले भी वह ब...