बरेली, दिसम्बर 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली से आगरा कैंट बांदीकुई एक्सप्रेस को पांच साल रेलवे बोर्ड ने फिर से संचालन को स्वीकृत दे दी। ट्रेन के संचालन को बोर्ड ने पत्र जारी कर दिया है। अब मुरादाबाद रेल मंडल आफिस से ऑपरेटिंग विभाग संचालन को तारीख घोषित करेगा। कोविड काल के दौरान 2020 में (54356-54355) आगरा कैंट बांदीकुई पैसेंजर रात को 9.05 बजे जंक्शन से रवाना होती थी। कोविड काल के दौरान तमाम पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। इसके बाद इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी नहीं मिल पाई। यात्रियों की इस ट्रेन को लेकर बड़ी मांग थी। मुरादाबाद रेल मंडल आफिस से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। जिसे बोर्ड ने स्वीकृत कर दिया। यह ट्रेन चंदौसी,अलीगढ़ होते हुए बांदीकुई सुबह 9.45 बजे पहुंचा देगी। वहां से दोपहर 14.50 बजे (54355) बांदीकुई-बरेली को रवाना...