लखनऊ, मई 30 -- दिवंगत होमगार्ड सत्येन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी किरन सिंह को शुक्रवार को होमगार्ड्स व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने 35 लाख रुपये का चेक सौंपा। बीते साल 16 मई को राजधानी में मटियारी चौराहे पर ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से सत्येन्द्र की मौत हो गई थी। इनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी दी जाएगी। वहीं पांच लाख की मदद पहले ही इनके परिवार को दी जा चुकी है। 10-ए कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में मंत्री ने निर्देश दिए कि पांच वर्ष से अधिक पुराने मृतक आश्रितों के प्रकरणों को तत्काल मुख्यालय भेजा जाए। ताकि उनका समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने होमगार्ड्स को मिलने वाली अनुग्रह राशि की भी ताजा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने होमगार्ड्स जवान...