रामगढ़, दिसम्बर 14 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। मांडू थाना के वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत एक गांव में करीब पांच वर्ष पूर्व दो नजदीकी गोतिया रिश्तेदारों के बीच उपजा विवाद आखिरकार राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से समाप्त हो गया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में दोनों पक्ष बेंच के समक्ष उपस्थित हुए। जहां समझौते के आधार पर लंबित मामलों का निपटारा संभव हो सका। विवाद की शुरुआत वर्ष 2020 में आपसी कहासुनी से हुई थी। जो आगे बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई। घटना में एक पक्ष के एक ही परिवार के तीन-चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले में 3 दिसंबर 2020 को वेस्ट बोकारो ओपी में मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के दौरान भविष्य में पुनः विवाद और हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़...