छपरा, मार्च 6 -- एसपी ने किया मढ़ौरा थाना का वार्षिक निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश मढ़ौरा। एक संवाददाता एसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को मढ़ौरा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को पांच साल से अधिक के लंबित कांडों का प्रभार खुद लेकर उसका त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों एवं चौकीदारो को अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मढौरा थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजियों की जांच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने महिला हेल्प डेस्क...