मुजफ्फर नगर, फरवरी 9 -- गांव उमरपुर में पांच वर्ष पूर्व हुए हादसे में हुई ग्रामीण की मौत की जांच के लिए लखनऊ से एसआईटी की टीम बुढ़ाना कोतवाली पहुंची। टीम ने इस मामले में ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। गांव उमरपुर में 38 वर्षीय गौतम पुत्र मस्तराम दुकान की भट्टी पर समोसे बनाकर बेचता था। 18 जून 2019 में वह समोसे बना रहा था। उसी समय समोसे खरीदने आए युवकों की बाइक की टक्कर भट्टी में लग गई थी। भट्टी के ऊपर रखी कढ़ाई से गर्म तेल गिरकर गौतम बुरी तरह से झुलस गया था। जिसकी 24 जून 2019 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण इसमें जमकर राजनीति हुई थी। गांव के तीन युवकों उम्मेद, सादाब व इरफान पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था। जो गौतम की मौत के बाद धारा 302 में तरमीम कर दिया गया था। पुलिस...