धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद। पांच साल पहले शादी की नीयत से अपहृत एक लड़की को सरायढेला पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर चौथ जीतवारपुर से बरामद किया। जिस ऋषि कुमार उर्फ ऋषि राज पर लड़की को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप था, दरअसल पीड़िता की उससे शादी हो चुकी है। आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की थी। हालांकि आईओ की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि जिस समय लड़की का अपहरण हुआ था, उस समय वह नाबालिग थी। आईओ की ओर से मामले में पोक्सो की धारा जोड़ने के निवेदन के बाद उसने अपनी याचिका वापस ले ली थी। सरायढेला पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में बयान कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...