कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आधार पंजीकरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ऋतुराज ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में आधार किट सक्रिय कर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का आधार पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीएससी मैनेजर को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों का आधार अब तक नहीं बन पाया है, उनकी प्रखंडवार सूची तैयार कर विशेष शिविर के माध्यम से पंजीकरण कराएं। बैठक के दौरान डीपीओ यूआईडी रवि प्रकाश ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 11 व्यक्तियों का आधार पंजीक...