धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे और आसान होती जा रही है। पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग की ओर से घर-घर जाकर बनाया जा रहा है। पहले सेंटर पर आकार आधार बनाना पड़ता था। डाककर्मियों को पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष मशीन दी गई है। इस मशीन से सिर्फ पांच साल तक के बच्चों का ही आधार कार्ड बनेगा। साथ ही बच्चे के माता-पिता में से किसी एक पास आधार कार्ड होना चाहिए। इसके बाद ही बच्चे का आधार कार्ड बनेगा। डाककर्मियों का कहना है कि बच्चे का आधार बनाने के लिए डाकिया से संपर्क किया जा सकता है। जिले में पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया जा रहा है। क्षेत्र में इसके प्रचार-प्रसार का जिम्मा सहिया को जिला प्रशासन...