रामपुर, दिसम्बर 15 -- जनपद में भूमि विकास बैंक की छह शाखाओं में पांच साल बाद चुनावी बिगुल बज गया है। 18 दिसंबर से शाखा प्रतिनिधि के पद पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 22 जनवरी 2026 को मतदान होगा। इसको लेकर भूमि विकास बैंक चुनाव की सियासत गर्म हो चुकी है। सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता डा. गणेश गुप्ता के अनुसार भूमि विकास बैंक की छह शाखाओं में प्रतिनिधि पद पर आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। 16 दिसंबर को सुबह दस से दो बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल होगी। 17 दिसंबर को नौ से तीन बजे तक आपत्तियों का निस्तारण और तीन से पांच बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 18 दिसंबर को सुबह दस से पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 19 दिसंबर को 10 से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और तीन से पांच बजे त...