कुशीनगर, दिसम्बर 7 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर पड़रहवा गांव के खलवा टोला में एक बच्चे में लेप्टो स्पायरोसिस के लक्षण मिले हैं। इस बच्चे के ब्लड सैंपल की जांच में इस बीमारी की चपेट में आने की जानकारी हुई। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान एंटीलार्वा का छिड़काव करा रहे हैं। खड्डा क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर पड़रहवा के खलवा टोला निवासी पांच वर्षीय विक्रम पुत्र संतोष भारती को वायरल फीवर हुआ। खड्डा क्षेत्र के तुर्कहां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां जांच में लेप्टो स्पायरोसिस बीमारी के लक्षण पाए गए। चिकित्सक ने दवा देकर उसे घर भेज दिया। वहीं जांच रिपोर्ट में विक्रम को लेप्टो स्पायरोसिस होने की सूचना मिलते ही टोले के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी...