पीलीभीत, मई 17 -- पूरनपुर। संवाददाता पांच साल के बच्चे को लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। वहीं सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में ही एक युवक युवती को लेकर फरार हो गया। इसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में दोनों पक्षों में शुक्रवार से थाने से लेकर गांव तक पंचायत चल रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उसका वैवाहिक जीवन सुखमय चल रहा था। वह परिवार चलाने के लिए काम करता है और आए दिन बाहर रहता है। आरोप हैकि उसकी पत्नी को पांच साल के बच्चे के साथ सरफुद्दीन नौ मई को बहला फुसलाकर भगा ले गया। वह घर में राखी 70 हजार की नगदी भी अपने साथ ले गई। दो बच्चों को घर छोड़ गई। इसके अलावा थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण की पुत्री...