कौशाम्बी, अप्रैल 4 -- मूरतगंज ब्लॉक के शोभना ग्राम पंचायत में पांच साल में हुए कार्यों का हिसाब-किताब आरटीआई के द्वारा मांगा गया है। सूचना मांगे जाने के बाद से जिम्मेदारों की नींद उड़ी है। कहा जा रहा है कि यदि सूचना आवेदक को मिली तो जिम्मेदारों की परेशानी बढ़ना तय है। शोभना निवासी रमाशंकर पुत्र देशराज सिंह ने आरटीआई से गांव में कराए गए सभी कार्यों की सूचना मांगी है। रमाशंकर ने वर्ष 2020 से 2025 तक कराए गए सभी कार्यों की सूचना मांगी है। ग्राम पंचायत में पांच सालों के भीतर कहां, क्या कार्य कराया गया है, कितनी धनराशि खर्च हुई है। किस योजना से कार्य हुआ है, इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है। रमाशंकर ने धांधली की आशंका पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इससे गांव के जिम्मेदार बौखला गए हैं। रमाशंकर के आवेदन पर संबंधित अफसर को निर्देश दिया गया है कि सूचना उ...