प्रयागराज, मई 27 -- केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को दूसरी बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम तीन दिनी दौरे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंची। कला संकाय स्थित ईश्वर टोपा कॉम्पलेक्स में नैक टीम को इविवि के अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में कौन-कौन से उल्लेखनीय कार्य किए गए। इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती रही। इसकी वजह से विश्वविद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार हुआ। इसके अलावा शोध के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों से भी टीम के सदस्यों को अवगत कराया गया। इसके बाद नैक टीम के सदस्यों ने कला संकाय स्थित प्राचीन इतिहास विभाग का दौरा किया, जहां उन्होंने विभाग का म्यूजियम, लेक्चर हॉल व लाइब्रेरी देखी। साथ ही बायोकेमेस्ट्री विभाग, वाणिज्य संकाय से कॉमर्स ...