संवाद सूत्र, अप्रैल 27 -- बिहार में 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की कोशिश की गई। आरोप है कि इस हैवान ने बच्ची को 10 रुपये का नोट दिया और यह भी कहा कि वो यह बात किसी से ना बताए। वारदात वैशाली जिले की है। गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि शुक्रवार की रात पीड़िता बच्ची अपने दादी के साथ खाना खाकर सो रही थी कि उसके बगलगीर ने जबरन बच्ची को उठाकर घर के पीछे बांसबारी में ले गया। जब घर वालों ने देखा कि बच्ची नहीं है तो खोजबीन करने लगा। इतने में आरोपी दस रुपये बच्ची को देते उसके दरवाजे पर पंहुचा दिया और बच्ची को सीखा दिया कि किसी को नहीं कहना। उसके चले जाने के बाद परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ किया तो बच्ची ने सब बात बताई। यह भी पढ़ें- पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा...