मेरठ, अगस्त 2 -- टीपीनगर क्षेत्र में अपने नाना के घर आई पांच साल की बच्ची शुक्रवार दोपहर अपनी सात साल की मौसेरी बहन के साथ घर से बाहर गई तो इसी बीच स्कूटी सवार युवक ने बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची के साथ गई दूसरी बच्ची ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया तो आरोपी को सुशांत सिटी सेक्टर पांच के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से दबोच लिया गया। बच्ची को भी बरामद कर लिया गया। विजयपाल सिंह टीपीनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। मकान के बाहर उनका टी स्टाल है। एक माह से इंचौली क्षेत्र के नंगला गांव निवासी उनकी बेटी पूजा, पांच साल की बच्ची रिया के साथ घर आई हुई थी। शुक्रवार को रिया अपनी मौसेरी बहन चंचल के साथ मकान के पीछे गई थी। इसी दौरान नीले रंग की स्कूटी पर सवार युवक पहुंचा और रिया को उठा ले गया। ...